Kanpur: बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी का दिया झांसा, युवती से ठगे 6.60 लाख रुपये, FIR दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। गुजैनी थानाक्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर शातिर ने युवती से 6.60 लाख रुपये की धोखधड़ी कर ली। पीड़िता के अनुसार उन्होंने चौकी, थाने में प्रार्थना पत्र दिया तो पुलिस की सख्ती के कारण उसने करीब डेढ़ लाख रुपये दे दिया। पीड़िता के अनुसार उसने युवक को आठ लाख रुपये दिए थे, लेकिन उसने 6.60 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़िता ने आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।  
   
बर्रा के जरौली फेस-2 निवासिनी श्वेता शुक्ला के अनुसार मई 2024 में घर के पास पुलिस चौकी में धोखाधड़ी का एक प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप था कि बैंक ऑफ बड़ौदा में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर हमीरपुर के सुमेरपुर के ग्राम टेढ़ा निवासी पुष्पेंद्र अग्निहोत्री ने सात लाख रुपये ऑनलाइन और एक कैश लिया था। पीड़िता के अनुसार पुष्पेंद्र नौकरी नहीं लगवा पाए तो पैसे वापस मांगे। 

उनके मना करने पर प्रार्थना पत्र थाना गुजैनी में दे दिया। जिसके बाद पुष्पेन्द्र ने जुलाई 2024 में एक लाख वापस किए बाकी सात लाख रुपये के लिए टाला मटोली शुरू कर दी। उनके अनुसार दिसंबर में 40 हज़ार फिर दिए। इसके बाद 19 दिसंबर को एसीपी ऑफिस नौबस्ता में सत्यदीप शुक्ला के सामने समझौता नामा हुआ जिसमें यह तय हुआ कि पुष्पेंद्र हर महीने की 25 तारीख को कम से कम 50 हज़ार रुपये देंगे। इस पर उसने वादा किया और सुलहनामा पर अपने और गवाह के हस्ताक्षर किया। 

पीड़िता के अनुसार पुष्पेंद्र ने इसके बाद भी तय समय सीमा पर रुपये नहीं दिए। रोजाना नए नए बहाने बताकर टरकाने लगा। पीड़िता का आरोप है, कि जब आरोपी पर गुजैनी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो उन्होंने जनसुनवाई और डीसीपी साउथ से मामले की शिकायत की। इस संबंध में गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी के अनुसार डीसीपी साउथ के आदेश पर पुष्पेंद्र अग्निहोत्री के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- 'जेठ के उकसाने पर ससुराली करते हैं तंग': Kanpur में पीड़िता ने महिला आयोग की सदस्य से की शिकायत, जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार