बरेली: निलंबित लेखपाल सावन गिरोह के सदस्यों ने जमीन पर कब्जा कर वसूले 15 लाख, FIR
आरोपियों ने 15 लाख की रंगदारी लेने के बाद मांगे थे 50 लाख
बरेली/कैंट,अमृत विचार। निलंबित चकबंदी लेखपाल सावन कुमार गिरोह के सदस्यों ने जमीन पर कब्जा कर मालिक से 15 लाख रुपये की रंगदारी वसूल ली और दोबारा 50 लाख रुपये की मांग की। विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की। आईजी डॉ. राकेश सिंह के आदेश पर थाना कैंट पुलिस ने 10 नामजद समेत 15 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बारादरी के पुराना शहर स्थित मोहल्ला कांकरटोला निवासी इमरान खां ने आईजी को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने 2005 में थाना कैंट क्षेत्र में मोहनपुर में जमीन खरीदी थी। उसी समय से वह जमीन पर दाखिल और काबिज चले आ रहे हैं। 2020 में चकबंदी लेखपाल सावन कुमार की क्षेत्र में तैनाती हो गई।
सावन कुमार और उसके गैंग के सदस्य ठिरिया निजावत खां के इलियास खां, इदरीश खां, इसरार खां, शमशेर खां, शमशाद खां, मोबिन खां, शाइस्ता, रईस मियां, नईम खां, नदीम खां और पांच अज्ञात लोग उन पर जमीन बेचने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर सावन कुमार और उसके गैंग के लोगों ने जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की तो थाना कैंट में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद थाना कैंट पुलिस ने सावन कुमार के गैंग से जमीन को राजस्व टीम की मदद से कब्जा मुक्त कराया और वह अपनी जमीन पर दोबारा से काबिज हो गए।
कुछ दिनों पहले सावन कुमार गैंग के लोग उनकी जमीन पर आकर गुंडागर्दी करने लगे और डरा धमका कर 15 लाख रुपये की रंगदारी वसूल कर ली। आरोपी अब भी उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। 16 फरवरी को शाम करीब 5 बजे सभी जमीन पर आए और उन्हें लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया, उनका गला दबाया और नाल मुंह में डाल कर तमंचा चला दिया लेकिन फायर मिस हो गया।
वह किसी तरह छूटकर भागे तो आरोपियों ने दूसरा फायर कर दिया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपये की और रंगदारी मांगी है।
ये भी पढ़ें- बरेली: महिलाओं के साथ पुरुषों में भी बढ़ा गठिया रोग, मरीज़ों की संख्या में इज़ाफा
