बहराइच: गैर जनपद स्थानांतरण की मांग को लेकर शिक्षकों ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से की मुलाकात, मिला यह बड़ा आश्वासन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच जिले के कैसरगंज में दौरे पर आए प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को शिक्षकों ने ज्ञापन दिया। सभी ने गृह जनपद या आसपास स्थानांतरण की मांग की। जिस पर उप मुख्यमंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जनपद के एसआर लॉन कैसरगंज में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की जनसभा रविवार को हुई। इसके बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हुए। 

cats

इसी दौरान शिक्षक रत्नेश पाल के नेतृत्व में सामान्य अंतर्जनपदीय  स्थानांतरण संबंध में उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन में शिक्षक रत्नेश पाल ने कहा कि हम सभी शिक्षक पिछले 10 वर्ष से जनपद बहराइच में सेवा दे रहे हैं। अब हम लोगों का स्थानांतरण किया जाए। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों की मांग के पत्र को शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को अग्रसारित कर देंगे, जिस पर कार्रवाई जरूर होगी। इस मौके पर शिक्षिका मिनाक्षी कटियार, अंजू त्रिपाठी, दीपिका द्विवेदी, ज्योति चौहान,नीरज यादव, धीरज, प्रदीप पाल, विनोद कंचन, सत्य प्रकाश, शिव बहादुर, राहुल शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, सुनील सिंह, अमित पाण्डेय, श्याम सुन्दर, गौरव, राजन, नवरत्न, गौरव गौतम, अरविंद मौर्य आदि दर्जनों शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़: कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य पर ED का शिंकजा, सुबह-सुबह कई ठिकानों पर मारा छापा

 

संबंधित समाचार