असम सरकार ने विधानसभा में पेश किया 2.63 लाख करोड़ का बजट, प्रोफेशनल टैक्स में राहत जैसे कई बड़े ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गुवाहाटी। असम के वित्त मंत्री अजंता नियोग ने सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2.63 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। यह 620.27 करोड़ रुपये के घाटे का बजट है। बजट में राज्य के सभी कामकाजी लोगों के लिए 15,000 रुपये तक की मासिक आय पर पेशेवर कर से छूट का भी प्रस्ताव है। 

नियोग ने कहा, ''पेशेवर कर से छूट के कारण 1.43 लाख से अधिक करदाताओं को लाभ होगा और उनकी खरीद क्षमता बढ़ेगी।'' उन्होंने चाय उद्योग के सामने आने वाली चुनौतियों को कम करने के लिए हरी चाय की पत्तियों पर कर छूट को दो और वर्षों के लिए बढ़ाने की घोषणा की। नियोग ने कहा कि मेहनतकश मध्यम वर्गीय परिवारों को सहायता देने के लिए बजट में असम व्यवसाय, व्यापार और रोजगार कराधान अधिनियम, 1947 के तहत 15,000 रुपये प्रति माह तक कमाने वाले व्यक्तियों के लिए व्यावसायिक कर में छूट का प्रस्ताव है।

उन्होंने कहा, ''मैं असम कराधान (निर्दिष्ट भूमि पर) अधिनियम, 1990 के तहत हरी चाय की पत्तियों पर कर छूट को एक जनवरी, 2025 से दो साल के लिए बढ़ाने की भी घोषणा करती हूं।'' असम में विधानसभा चुनाव अगले साल मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है, जिससे यह राज्य में हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व वाली दूसरी भाजपा सरकार का अंतिम पूर्ण बजट होगा। 

नियोग ने कहा, ''2025-26 के बजट अनुमानों में राज्य की समेकित निधि के तहत 1,55,428.75 करोड़ रुपये की प्राप्ति दिखाई गई है। लोक लेखा के तहत 1,05,485.17 करोड़ रुपये और आकस्मिकता निधि के तहत 2,000 करोड़ रुपये की प्राप्ति को जोड़ने के बाद, कुल प्राप्तियां 2,62,913.92 करोड़ रुपये हैं।'' 

वित्त वर्ष 2025-26 में समेकित निधि से कुल व्यय 1,55,985.14 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। मंत्री ने कहा कि लोक लेखा के तहत 1,02,974.10 करोड़ रुपये और आकस्मिकता निधि के तहत 2,000 करोड़ रुपये के व्यय को ध्यान में रखते हुए वित्त वर्ष के लिए कुल व्यय 2,60,959.24 करोड़ होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि 2,574.95 करोड़ रुपये के शुरुआती घाटे के साथ वित्त वर्ष 2025-26 के अंत में कुल 620.27 करोड़ रुपये के घाटे का अनमान है।

यह भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़: कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य पर ED का शिंकजा, सुबह-सुबह कई ठिकानों पर मारा छापा 

संबंधित समाचार