लखीमपुर खीरी: महिला का गला दबाकर बदमाशों ने लूटे सोने के कुंडल और माला

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बेहजम, अमृत विचार। पुलिस से बेखौफ पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने सोमवार को कंडे पाथ कर घर वापस आ रही एक महिला को पकड़ लिया। उसका गला दबाकर सोने के कुंडल और माला लूटकर भाग निकले। दिनदहाड़े हुई वारदात से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

थाना नीमगांव की बेहजम चौकी क्षेत्र के गांव घूरेखेड़ा निवासी रामनरेश की पत्नी रामरानी सोमवार को गांव के बाहर भैंसहा तालाब के पास कंडे पाथने के लिए घर से गईं थी। दोपहर करीब एक बजे वह घर वापस आ रहीं थीं। इसी बीच गांव के निकट काली पल्सर बाइक पर सवार होकर सामने से आ रहे नकाबपोश दो बदमाशों ने महिला के सामने बाइक लगा दी। महिला कुछ समझ पाती। इससे पहले ही एक बदमाश ने उनका गला दबा लिया और गले में पड़ा कीमती सोने की माला और कुंडल लूट लिए। महिला के शोर मचाने पर जब तक ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचते। इससे पहले ही दोनों बदमाश बाइक समेत भूलनपुर-ओयल मार्ग पर भाग निकले। 

घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर महिला के परिवार के लोग भी पहुंच गए। महिला के पति रामनरेश ने यूपी 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसओ सुनीता कुशवाहा, बेहजम चौकी इंचार्ज सिद्धांत पवार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित महिला से घटना के बारे में जानकारी ली। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी में खाद्य सुरक्षा टीम की सख्त कार्रवाई, होली के लिए गुणवत्ता जांच जारी

संबंधित समाचार