कांगो में बड़ा हादसा, नाव पलटने से कई फुटबॉल प्लेयर्स की मौत, मैच खेलकर वापस आ रहे थे खिलाड़ी
कांगो। दक्षिण-पश्चिम कांगो में बड़ा हादसा हुआ है। सोमवार को यहां क्वा नदी में नाव पलटने से 25 लोगों की मौत हो गई, जिसमें कई फुटबॉल खिलाड़ियों ने भी अपनी जान गंवाई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रविवार की रात माई-न्डोम्बे प्रांत के मुशी शहर से फुटबॉल खिलाड़ी एक मैच खेलकर लौट रहे थे। यात्रा के दौरान नाव क्वा नदी में पलट गई और बड़ा हादसा हो गया। नाव पलटने से 25 लोगों की डूबने से मौत हो गई।
स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मपुतु ने मीडिया को दी गई जानकारी में बताया कि लो विजिबिलिटी के कारण यह हादसा हुआ है। वहीं एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में करीब 30 लोगों की जान बचा ली गई है। बता दें कि कांगो में आए दिन नाव पलटने से हादसे होते रहते हैं। अधिकारियों की कोशिश भी इन हादसों पर रोक नहीं लगा पा रही है। इससे पहले साल 2024 में भी नाव पलटने से बड़ा हादसा हुआ था। इस हादसे में भी करीब 25 लोगों की मौत हो गई थी।
