दून से कम हुई हल्द्वानी और बागेश्वर की दूरी

देहरादून, अमृत विचार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को उड़ान योजना के तहत चार हेलीकॉप्टर सेवाओं देहरादून-नैनीताल, देहरादून-बागेश्वर, बागेश्वर-हल्द्वानी और देहरादून-मसूरी का देहरादून से वर्चुअली शुभारंभ किया। इन सेवाओं के जरिए देहरादून से मसूरी और हल्द्वानी से बागेश्वर तक का हवाई सम्पर्क स्थापित हो गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून से हल्द्वानी और बागेश्वर तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग से 8-10 घंटे लगते हैं, इस हवाई सेवा से यह यात्रा करीब 1 घंटे की हो जाएगी। इमरजेंसी की स्थिति में इन क्षेत्रों में रहने वाले हमारे लोगों को बहुत सहायता मिलेगी। राज्य में पर्यटन एवं आर्थिक विकास को गति मिलने के साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी से स्थानीय लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे।
कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी को भी हवाई यात्रा करने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से उड़ान योजना प्रारंभ की थी। इस योजना ने प्रदेश में हवाई संपर्क को मज़बूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जिसके अंतर्गत राज्य के कई हिस्सों में हवाई पट्टियों और हेलीपोर्ट्स का विकास किया गया है। मुख्यमंत्री ने इन हेली सेवाओं के शुभारंभ अवसर पर इनसे यात्रा करने वाले लोगों से वर्चुअल माध्यम से बातचीत भी की।
18 में 12 हेलीपोर्ट्स संचालित
राज्य में 18 हेलीपोर्ट्स से हेली सेवाओं के संचालन की दिशा में काम हो रहा है। इनमें से अब तक 12 हेलीपोर्ट्स पर सेवाएं शुरू हो चुकी है। इन हेली सेवाओं से गौचर, श्रीनगर, चिन्यालीसौड़, हल्द्वानी, मुनस्यारी, पिथौरागढ़, पंतनगर, चंपावत और अल्मोड़ा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को जोड़ा जा चुका है।