NEET PG स्ट्रे वेकेंसी काउंसलिंग से भरेंगी 233 सीटें, DNB की मात्र 4 सीटों पर मिलेगा दाखिला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश में नीट पीजी स्ट्रे राउंड काउंसिलिंग के माध्यम से निजी व सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमडी-एमएस, डिप्लोमा व डीएनबी की 233 रिक्त सीटों पर दाखिला मिलेगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने विषयवार रिक्त सीटों की मैट्रिक्स वेबसाइट पर लोड कर दी है, इन्हीं रिक्त सीटों के अनुसार अभ्यर्थी कॉलेजों की प्राथमिकताएं देंगे। चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक ने बताया कि डीएनबी की मात्र चार सीट रिक्त हैं, इसके अलावा 15 सरकारी और अन्य निजी मेडिकल कॉलेजों में एमडी-एमएस की 229 रिक्त हैं, अधिकांश सीटे आरक्षित वर्ग की हैं।

मालूम हो कि 17 मार्च 2025 तक अभ्यर्थियों को प्राथमिकताएं देंगे, और उसी दिन रात को सीट आवंटन परिणाम जारी होंगे, अगले दिन 18 मार्च से 20 मार्च तक कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

यह भी पढ़ेः Lucknow University से ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग करने का सुनहेरा मौका, कोर्सेस में शुरू एडमिशन, लिंक पर क्लिक कर Direct करें अप्लाई 

संबंधित समाचार