Jharkhand News: हजारीबाग में धार्मिक जुलूस निकालने के दौरान हुआ पथराव, हंगामे के बाद बंद हुआ बाजार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हजारीबाग, अमृत विचारः झारखंड के हजारीबाग जिले में एक धार्मिक जुलूस के दौरान कथित तौर पर पथराव किया गया, जिससे इलाके में तनाव पैदा हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

2025 (38)

उपमंडल पुलिस अधिकारी परमेश्वर कामती ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे जामा मस्जिद चौक के पास हुई, जब रामनवमी उत्सव के तहत मंगला जुलूस निकाला जा रहा था। उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से पथराव किया गया। 

2025 (35)

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं। पुलिस ने दावा किया कि स्थिति नियंत्रण में है और घटनास्थल पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।

2025 (37)

उन्होंने कहा, “पथराव का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।” स्थानीय लोगों के अनुसार, सांप्रदायिक गीत बजाने को लेकर दो समूहों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों ओर से पथराव किया गया।

यह भी पढे़ः गाजियाबाद: ढाबे में थूककर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, आरोपी युवक गिरफ्तार

संबंधित समाचार