बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली बंपर भर्ती, जाने पूरी डिटेल्स
1.png)
अमृत विचार। बैंकिंग की फील्ड में अपना करियर चाहते है तो ये आपके काम की खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने कई पदों पर भर्ती निकाली हैं। ये भर्तीया पात्रता और इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया से कुल 146 पद भरे जाएंगे। वहीं, आवेदन की प्रक्रिया 26 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी हैं आप इसे जाकर भर सकते हैं। इसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल 2025 हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा में वैकेंसी डिटेल्स
Deputy Defence Banking Advisor(DDBA) – 1 पद
Private Banker (Radiance Private) – 3 पद
Group Head – 4 पद
Territory Head – 17 पद
Senior Relationship Manager – 101 पद
Wealth Strategist (Investment & Insurance) – 18 पद
Product Head (Private Banking) – 1 पद
Portfolio Research Analyst – 1 पद
बता दें कि उम्मीदवारों का सिलेक्शन शॉर्टलिस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। इंटरव्यू और अन्य चयन प्रक्रिया में न्यूनतम योग्यता अंक बैंक तय करेगा।
बैंक में भर्ती के लिए उम्मीदवार को फीस भरनी पड़ेगी ये फीस उमीदवारों के लिए जनरल, EWS OBC के लिए फॉर्म भरने के समय देनी होगी। जो कि 600 रूपये हैं। जबकि इसकी जगह ST SC PWD और महिला उम्मीदवारों के लिए यह फीस 100 रूपये हैं। उम्मीदवार को ये फीस डेबिट, क्रेडिट और इंटरनेट बैंकिंग या फिर UPI
से कर सकेगा।
अब ये जान लीजिये कि भर्ती प्रक्रिया को आखिर भरना कैसे हैं।
-सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा कि आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाना होगा।
-उसके बाद करियर सेक्शन में जाकर "HR Recruitment 2025" पर क्लिक करें।
-अब उम्मीदवार दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़कर आवदेन फॉर्म को भरने की प्रकिया शुरू करें।
-उम्मीदवार को अपने जरुरी दस्तावेज भरकर आवेदन फीस पेय करनी होगी जिसके लिए आपको डेबिट,क्रेडिट और UPI या फिर इंटरनेट बैंकिंग के जरिये करनी होगी।
- अब आखिर में आप इसकी एक कॉपी को अपने पास प्रिंटआउट के फॉर्म में रख सकते हैं।
ये भी पढ़े : SBI Clerk Prelims : जल्द जारी होंगे SBI Clerk के नतीजे, यहां देखे अपना नाम रिजल्ट