Indian Railway; सेंट्रल व गोविंदपुरी से समर स्पेशल ट्रेनें, इन रूटों पर जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सहूलियत
कानपुर, अमृत विचार। रेल प्रशासन ने गर्मी में यात्री लोड को देखते हुए सेंट्रल स्टेशन और गोविंदपुरी से समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। आधा दर्जन ट्रेनें विभिन्न रूटों पर यात्रियों को सहूलियत देंगी।
- 01905 स्पेशल सेंट्रल स्टेशन से हर सोमवार 7 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। यह ट्रेन सेंट्रल से सुबह 8 बजे चलेगी, दूसरे दिन 5.45 बजे असारवा पहुंचेगी।
- 01906 स्पेशल हर मंगलवार 9.15 बजे असारवा से कानपुर के लिए चलेगी। असारवा से 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक चलेगी। दूसरे दिन सेंट्रल पर 7 बजे आएगी।
- 04151 स्पेशल 11 अप्रैल से 27 जून तक हर शुक्रवार चलेगी। यह ट्रेन सेंट्रल स्टेशन से दोपहर 3.25 बजे चलेगी। अगले दिन शनिवार को दोपहर 2.55 बजे पहुंचेगी।
- 04152 स्पेशल 12 अप्रैल से 28 जून तक हर शनिवार को एलटीटी से चलेगी। एलटीटी से शाम 5.15 बजे चलगी और दूसरे दिन रविवार को दोपहर 3.45 बजे सेंट्रल आएगी।
- 04125 स्पेशल सूबेदारगंज से हर सोमवार 7 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। सूबेदारगंज से 5.20 बजे चलेगी, गोविंदपुरी 8 बजे आएगी और अगले दिन बांद्रा 9.30 बजे पहुंचेगी।
- 04126 स्पेशल बांद्रा से हर मंगलवार 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक चलेगी। बांद्रा से 11.15 बजे चलेगी। दूसरे दिन गोविंदपुरी 12.50 बजे और सूबेदारगंज शाम 5 बजे पहुंचेगी।
कानपुर से मुंबई के लिए ट्रेन
गर्मी की छुट्टियों में तमाम लोग परिवार के साथ घूमने जाते हैं। ऐसे में रेलवे ने कानपुर से मुंबई के एलटीटी स्टेशन तक के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। उत्तर मध्य जोन के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 04151 प्रत्येक शुक्रवार को 11 अप्रैल से 27 जून तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन से मुंबई लोक मान्य टर्मिनल के लिए चलेगी। गाड़ी संख्या 04152 एलटीटी (मुंबई) से 12 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी।
ये भी पढ़ें- अब शहर में धमाचौकड़ी नहीं कर सकेंगे ई-रिक्शे; आज से अराजकता के खिलाफ चलेगा अभियान
