Stock Bazaar: घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, एशियाई Market को बड़ा नुकसान 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। एशियाई बाजारों में गिरावट के अनुरूप घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। BSE सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 554.02 अंक की गिरावट के साथ 73,673.06 अंक पर आ गया। NSE निफ्टी 178.85 अंक फिसलकर 22,357 अंक पर रहा। 

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, सन फार्मा, लार्सन एंड टूब्रो और एनटीपीसी के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। पावर ग्रिड, नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर फायदे में रहे। 

बता दें कि एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। निक्की 225 में 3.63 प्रतिशत की गिरावट आई। अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट में रहे थे। 

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 2.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,994.24 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

ये भी पढ़े : अमेरिकी शुल्क से सभी क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था डगमगायी, निर्यात पर पड़ा असर- RBI गवर्नर

संबंधित समाचार