यूपी की जापानी इंडस्ट्रियल सिटी को मिलेगा नीमराना मॉडल का आधार, यीडा डेलिगेशन ने देश के सबसे सफल जापानी औद्योगिक क्लस्टर का किया अध्ययन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: प्रदेश में प्रस्तावित जापानी इंडस्ट्रियल सिटी को मूर्त रूप देने की दिशा में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राजस्थान के नीमराना स्थित जापानी इंडस्ट्रियल पार्क का दौरा करके अध्ययन किया। यह औद्योगिक पार्क राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) द्वारा विकसित किया गया है और इसे देश का सबसे सफल जापानी औद्योगिक क्लस्टर माना जाता है।

दौरे के दौरान रीको अधिकारियों ने नीमराना जापानी इंडस्ट्रियल पार्क के विकास की पूरी यात्रा, योजना प्रक्रिया और संचालन ढांचे पर विस्तृत प्रस्तुति दी। इसमें भूमि आवंटन, जोनिंग, आधारभूत संरचना, बिजली-पानी जैसी यूटिलिटी सेवाओं, लॉजिस्टिक्स सपोर्ट और जापानी निवेशकों के अनुरूप तैयार किए गए प्रशासनिक तंत्र की जानकारी साझा की गई। विशेष प्रोत्साहन नीतियों और निवेशक-अनुकूल इकोसिस्टम पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

इस अवसर पर यीडा के सीईओ आरके सिंह ने कहा कि नीमराना मॉडल से मिले अनुभव यीडा क्षेत्र में प्रस्तावित जापानी इंडस्ट्रियल सिटी के मास्टर प्लान में सीधे उपयोगी होंगे। प्रतिनिधिमंडल में अपर सीईओ शैलेंद्र कुमार भाटिया, ईडी सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे, जबकि रीको की ओर से डीजीएम संजय बगाड़िया उपस्थित रहे। राइट अट्रैक्टिव हैडिंग

संबंधित समाचार