Bareilly: नगर निगम का जेई निलंबित, नियमों की अनदेखी करने पर गिरी गाज 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: नियमों के विपरीत निर्माण कार्य कराने पर अवर अभियंता को नगर आयुक्त की संस्तुति पर शासन ने निलंबित कर दिया। आवास विकास और राजेंद्रनगर क्षेत्र में नियमों के विपरीत काम कराए गए। वहीं वार्ड 3 और 29 में भी गलत निर्माण कार्य कराने पर दो अवर अभियंता की रिपोर्ट तैयार की गई है। मनमानी करने वाले ठेकेदारों की भी सूची तैयार कर ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी है।

पुराने शहर में साइट प्लान की अनदेखी कर काम करने वाले अवर अभियंता अरुण कुमार पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। कई अन्य मामलों में भी नियमों के विपरीत काम किया है। इसमें आवास विकास और राजेंद्रनगर क्षेत्र में सड़क और नाली निर्माण शामिल है। इतना ही नहीं एक सड़क का निर्माण पूरा होने की तिथि गलत दर्शाना और दो साल तक सड़क निर्माण पूरा न होने का मामला भी है। बुधवार को अवर अभियंता को नगर विकास विभाग ने निलंबित कर दिया है।

अवर अभियंता अरुण कुमार द्वारा बिना सक्षम अधिकारी की स्वीकृति से काम कराने के आरोपों की जांच कुछ दिन पहले कराई गई थी। नियमों की अनदेखी की पुष्टि हुई। इसको लेकर प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई थी। इसके बाद शासन स्तर से उनको निलंबित कर दिया गया है- संजीव कुमार मौर्य, नगर आयुक्त।

दो अन्य अभियंताओं पर भी हो सकती है कार्रवाई, ठेकेदार भी जांच की जद में
अवर अभियंता अरुण कुमार के निलंबन के बाद निर्माण विभाग में खलबली है। निगम के सूत्रों के अनुसार दो और अभियंताओं पर भी कार्रवाई हो सकती है। इनके खिलाफ वार्ड 3 और 29 में किए गए निर्माण कार्य में लापरवाही पकड़ में आई है। इसमें मानक के अनुरूप काम नहीं कराए गए। ठेकेदारों पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। नगर निगम के निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने ठेकेदरों के अनुभव प्रमाण पत्र की जांच शुरू कर दी है। दोनों अभियंताओं और ठेकेदारों को विभाग ने नोटिस भी जारी किया है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, CA का बेटा समेत 15 गिरफ्तार

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर