बरेली में दबंगों का आतंक: चौकी के अंदर पिता-पुत्र को पीटा, देखती रही पुलिस...वीडियो वायरल
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से पुलिस व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठाने वाली घटना सामने आई है। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में दबंगों ने खुलेआम पुलिस चौकी के अंदर घुसकर एक बुजुर्ग और उसके बेटे की पिटाई कर दी। हैरानी की बात यह रही कि घटना के वक्त चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे। इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
पुलिस से न्याय की उम्मीद, लेकिन मिला चालान
नगरिया परीक्षित एयरफोर्स गेट निवासी अर्जुन सिंह का आरोप है कि इलाके के धीर सिंह और सुरेश ने अपने 20-25 साथियों के साथ पहले उनके घर में घुसकर मारपीट की। इसके बाद जब अर्जुन सिंह अपने बेटे के साथ नगरिया परीक्षित पुलिस चौकी में शिकायत करने पहुंचे तो आरोपी भी वहां पहुंच गए और वहीं पिता-पुत्र को पीटना शुरू कर दिया।
पिटाई के दौरान चौकी में मौजूद दो पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे और बीचबचाव का कोई प्रयास नहीं किया। उल्टा, अर्जुन सिंह का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान कर दिया।
एसएसपी से की शिकायत, जान का खतरा बताया
घायल अर्जुन सिंह ने अब मामले की शिकायत एसएसपी से की है। उन्होंने आरोपियों से अपनी और अपने परिवार की जान को खतरा बताया है। शिकायत के साथ उन्होंने चौकी में हुई मारपीट का वीडियो और घर के सीसीटीवी फुटेज भी सबूत के तौर पर सौंपा है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: खेत में छिपी थी मौत की फैक्ट्री, पेड़ के नीचे बन रहे थे तमंचे...छापेमारी में पुलिस ने एक दबोचा
