छात्र को धमका कर 12.50 लाख चोरी कराने वाले सात नाबालिग गिरफ्त में, पुलिस ने भेजा बाल सुधार गृह

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: निजी स्कूल के 8वीं के छात्र को धमकाकर उसके घर से 12.50 लाख रुपये चोरी कराने वाले सात छात्रों को कृष्णानगर पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने छात्रों को बाल सुधार गृह भेज दिया। सहपाठी के घर से रुपये चोरी कराकर छात्रों ने बाइक, स्कूटी, बुलेट और मोबाइल खरीदने के साथ ही महंगे होटलों में पार्टी की थी। पुलिस ने छात्रों के पास से स्कूटी, बुलेट, बाइक, आईफोन, 1.49 लाख रुपये और एक कार बरामद की है।

एसीपी कृष्णानगर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने आरोपी छात्रों को पकड़ा। छह छात्र पीड़ित छात्र के कॉलेज में पढ़ते हैं, जबकि एक दूसरे कॉलेज में पढ़ाई करता है। पूछताछ के दौरान पता चला कि पीड़ित छात्र एक दिन घर से कुछ रुपये चोरी कर कुछ साथियों संग पार्टी की थी। जानकारी उसके अन्य साथियों और सीनियर छात्रों को हुई तो उन लोगों ने छात्र से रुपये की मांग की। मना करने पर रुपये चोरी की शिकायत उसके घरवालों से करने की धमकी दी।

डर के चलते छात्र ने पहली बार में प्रॉपर्टी डीलर पिता के 2.50 लाख रुपये चोरी कर आरोपी छात्रों को लाकर दिए थे। इसके बाद फिर से आरोपी छात्रों ने उसको धमकाते हुए घर से और रुपये लाकर देने के लिए कहा। मना करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। धमकी व मारपीट के डर से पीड़ित छात्र ने 10 लाख रुपये घर से चोरी किए और कार से आए आरोपियों को रुपये दे दिए थे। रकम गायब होने पर पिता ने बेटे से बात की तो उसने आपबीती बतायी थी। जिसके बाद पिता ने 8 अप्रैल को कृष्णानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह ने बताया कि आरोपी छात्रों ने चोरी की रकम से दो बाइक, एक स्कूटी और दो महंगे मोबाइल फोन खरीदे थे। पुलिस ने उससे बरामद कर लिया है। आरोपी छात्रों ने चोरी की रकम से होटलों में जमकर मौजमस्ती की थी। अब आरोपी छात्रों के परिजन की भूमिका की जांच की जा ही है। अगर वह भी दोषी होंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेः इन्वेस्ट यूपी 2.0 ने मचाया धमाल, साल 2024-25 में 3 हजार से अधिर नई फैक्ट्रियां हुई पंजीकृत

संबंधित समाचार