लखीमपुर: पत्नी की नाराजगी देख पति बौखलाया, सास-ससुर पर ही कर दिया हमला...पेट में चाकू घोंपा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शहर के मोहल्ला हाथीपुर उत्तरी में ससुराल आए पीलीभीत के युवक ने अपने ससुर के पेट में चाकू घोंप दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर पति को बचाने पहुंची सास पर भी वार किया। चाकू हाथ में लगने से वह भी घायल हो गई। इससे परिवार में चीख पुकार मच गई। परिजन दोनों घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से डॉक्टर ने ससुर की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। 

शहर के मोहल्ला हाथीपुर उत्तरी निवासी पूजा चौरसिया पुत्री रामप्रकाश चौरसिया ने बताया कि उसकी बड़ी बहन मीना की शादी वर्ष 2011 में पीलीभीत शहर निवासी रवि कुमार से हुई थी। दोनों के बीच आपसी विवाद हो गया था। इस पर बड़ी बहन वापस मायके आ गई थी। 24 मई 2024 को बड़ी बहन ने पीलीभीत के मोहल्ला देशनगर निवासी प्रमोद कुमार पुत्र भागीरथ मौर्य से शादी की और साथ में रहने लगी। कुछ दिनों तक दोनों के बीच संबंध काफी मधुर रहे, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव बढ़ता गया। 

आपसी विवाद अधिक बढ़ने पर दो दिन पहले बड़ी बहन फिर वापस अपने मायके लखीमपुर आ गई। पीछे से प्रमोद मौर्य भी आ गया। बड़ी बहन के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगा। रविवार की शाम माता-पिता ने प्रमोद मौर्य को समझा बुझाकर अपने घर वापस जाने के लिए कहा। इस पर प्रमोद मौर्य भड़क गया और जान से मारने की नियत से पिता राम प्रकाश चौरसिया के पेट पर चाकू मार दिया, जिससे उसके पिता खून से लथपथ होकर गिर गए। शोर सुनकर मां दौड़ कर आई तो आरोपी ने उनके बांये हाथ पर चाकू से वार कर दिया। 

इससे उनके हाथ में गहरा जख्म हो गया। जबरन उसकी बड़ी बहन को लेकर प्रमोद मौर्य चला गया। परिवार वाले घायल माता-पिता को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से हालत गंभीर होने पर उसके पिता को लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- माइग्रेन को नजरअंदाज करने से हो सकता ब्रेन अटैक, कानपुर में डॉक्टर बोले- चाइनीज फूड भी बीमारी के बढ़ने की एक वजह

संबंधित समाचार