भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मिलेगा नया Physio और Trainer, BCCI ने Official website पर दी जानकारी
अमृत विचार। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जल्दी ही एक नया फिजियोथेरेपिस्ट और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच मिलने वाले हैं जो अगले दो साल तक बेंगलुरू के उत्कृष्टता केंद्र (सेंटर आफ एक्सीलैंस) में नियुक्त होंगे। BCCI ने दोनों पदों के लिये आवेदन मंगवाये हैं। नितिन पटेल के जाने के बाद खेल विज्ञान और मेडिसिन विभाग को भी नया प्रमुख मिलने वाला है ।
फिजियो और ट्रेनर उत्कृष्टता केंद्र में काम करेंगे और घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में टीम के साथ दौरा करेंगे। फिजियो का पद आकांक्षा सत्यवंशी के जाने के बाद और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच का पद आनंद दाते के जाने से खाली हुआ है । दोनों पदों के लिये पात्रता उन्नत जीवन सहायता (फिजियो के लिये) में , मूलभूत जीवन सहायता (ट्रेनर के लिये) में सर्टिफिकेशन कोर्स और ट्रॉमा मैनेजमेंट में डिग्री शामिल है ।
सर्टिफिकेशन कोर्स पिछले दो साल में ही पूरा हुआ होना चाहिये । दस साल के अनुभव वाले फिजियो को प्राथमिकता दी जायेगी । BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘खेल विज्ञान और मेडिसिन टीम के लिये ये पद अहम हैं , जो खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बढ़ाने और प्रभावी चोट प्रबंधन और रोकथाम प्रोटोकॉल को लागू करने के लिए उच्च प्रदर्शन सहायता सेवाएं प्रदान करते हैं।
ये भी पढ़े :
बरसाना का लौटेगा प्राकृतिक स्वरुप, पहाड़ियों पर होगा Eco Restoration
Olympics 2028 Cricket: 128 साल बाद क्रिकेट ओलंपिक का आयोजन, ICC चेयरमैन जय शाह ने की घोषणा
