Khelo India के साथ खिलाड़ियों को मिलेगी नई उड़ान, अरुणाचल प्रदेश में डॉ. मनसुख मांडविया ने किया केंद्र का उद्घाटन 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्लीः खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के कामले जिले में एक बहुउद्देश्यीय हॉल का उद्घाटन करते हुए विशेष रूप से दूरदराज के क्षेत्रों में समावेशी खेल विकास को बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। आठ करोड़ रुपये की लागत से बना यह हॉल केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित है और यह इस क्षेत्र में जमीनी स्तर के खेलों को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी ढांचा और प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करेगा। 

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह हॉल मुक्केबाजी, बैडमिंटन, जूडो, वुशु, कराटे, ताइक्वांडो, भारोत्तोलन, टेबल टेनिस और वॉलीबॉल सहित कई इनडोर खेलों के लिए सुविधाएं प्रदान करेगा।

डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा, ‘‘अरुणाचल प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं और इस तरह की सुविधाओं के माध्यम से हमारा लक्ष्य युवाओं के लिए खेलों में नए मुकाम हासिल करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के अवसर पैदा करना है।’’ 

खेल मंत्री ने इस अवसर पर स्थानीय युवाओं और खिलाड़ियों से भी बातचीत की और उन्हें इस सुविधा का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के मंत्री केंटो जिनी और न्यातो डुकम भी उपस्थित थे। 

यह भी पढ़ेः NEET-UG एग्जाम से पहले शिक्षा मंत्रालय का बड़ा ऐलान, देशभर के केंद्रों पर होगी 'मॉक ड्रिल', 22.7 लाख से अधिक उम्मीदवार होंगे परीक्षा में शामिल

संबंधित समाचार