इंदौर के होलकर स्टेडियम को आया धमकी भरा मेल, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र कर बम से उड़ाने की बात कही
इंदौर। मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के इंदौर स्थित होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने इस स्टेडियम परिसर की सघन जांच की, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और यह धमकी फर्जी पाई गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने न्यूज़ एजेंसी को बताया, ‘MPCA के आधिकारिक ईमेल पर शुक्रवार को लिखित संदेश भेजकर होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। अंग्रेजी में भेजे गए ई-मेल में (भारतीय सशस्त्र बलों के) ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कारण इस स्टेडियम को बम से उड़ाने की बात कही गई है।’
आधिकारिक जानकारी में बताया कि MPCA प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने पर पुलिस के चार दल और बम निरोधक दस्ता भेजकर होलकर स्टेडियम परिसर की पांच घंटे तक सघन जांच कराई गई। यादव ने बताया, ‘जांच के दौरान होलकर स्टेडियम में किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।’ थाना प्रभारी ने बताया कि कानूनी कार्रवाई करने के लिए पुलिस के साइबर दस्ते की मदद से पता लगाया जा रहा है कि होलकर स्टेडियम में बम विस्फोट की फर्जी धमकी वाला ईमेल भेजने के पीछे किन लोगों का हाथ है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ईमेल देखकर पहली नजर में लगता है कि इसे शरारत के मकसद से महज ‘कॉपी-पेस्ट’ करके भेजा गया है, हालांकि पुलिस इसकी विस्तृत जांच कर रही है। अधिकारी ने बताया कि गुजरे महीनों में शहर के हवाई अड्डे, बैंक शाखाओं, अस्पतालों और विद्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी के झूठे ईमेल आ चुके हैं और ऐसे एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
ये भी पढ़े :
