उमस भरी गर्मी और बिजली की आंख मिचौली से जनजीवन बेहाल
हल्द्वानी, अमृत विचार। गर्मी अपने चरम पर है और उस पर बिजली की आंख मिचौली ने लोगों की परेशानियां और बढ़ा दी हैं। लगातार बढ़ रही उमस के बीच घंटों बिजली गुल रहने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। न पंखे चल पा रहे हैं और न ही एसी-कूलर। शहर के कई इलाकों में रोजाना बिजली की आंख मिचौली अब आम बात हो गई है। खासकर दोपहर के समय बिजली कटौती के चलते उपभोक्ता परेशान हो रहे है। अस्पताल, छोटे उद्योग और दुकानदारों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विभाग का कहना है कि तकनीकी कारणों और लोड बढ़ने के चलते ट्रिपिंग हो रही है, जबकि आम जनता इसे लापरवाही मान रही है। स्थानीय निवासी संजय बिष्ट ने कहा, इतनी भीषण गर्मी में बच्चों और बुजुर्गों की हालत खराब हो रही है। वहीं छात्र-छात्राएं भी शिकायत कर रहे हैं कि बिना बिजली के न तो पढ़ाई कर पा रहे हैं और न ही ऑनलाइन क्लासेस में हिस्सा ले पा रहे हैं। जनता की मांग है कि जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति को सुचारू किया जाए और राहत के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जाए।
शहर के इन क्षेत्रों में बिजली की आंख मिचौली
भीषण गर्मी के बीच शहर के कई क्षेत्रों में बिजली की आंख मिचौली से लोग बेहाल हैं। तिकोनिया, राजपुरा, पंचायत घर, रामपुर रोड, बिठौरिया और बरेली रोड में दिनभर बिजली की आंख मिचौली जारी रही। उधर, बिजली विभाग का कहना है कि अधिक लोड के कारण ट्रिपिंग हो रही है और समस्या को जल्द ठीक किया जा रहा है। लेकिन लोगों का गुस्सा अब बढ़ने लगा है और वे ठोस समाधान की मांग कर रहे हैं।
शहर में फीडरों और ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है, जल्द ही सभी कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद उपभोक्ताओं को बिजली कटौती से राहत मिलेगी। -प्रदीप कुमार, ईई शहरी विद्युत वितरण खंड शहरी
