फिर धधका उठा ट्रंचिंग ग्राउंड, निकला जहरीला धुआं

हल्द्वानी, अमृत विचार: गौलापार रोखड़ में बने ट्रंचिंग ग्राउंड में आग भड़क उठी। आग लगने की वजह से जहरीला धुआं उठा। जिस वजह से गौलापार और बनभूलपुरा के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि सालों हो गए लेकिन लोग ट्रंचिंग ग्राउंड में लगी आग की समस्या का समाधान नहीं कर पाए।
विगत कुछ दिनों से बारिश हो रही थी जिस वजह से ट्रंचिंग ग्राउंड में आग नहीं लग रही थी। अब हल्द्वानी में बारिश का सिलसिला थम गया है और साथ ही गर्मी बढ़ने लगी है।
इसके बाद ट्रंचिंग ग्राउंड में भी आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार को भी यहां पर आग भड़की थी जिसे बुझा दिया गया। इसके रविवार को एक बार फिर आग भड़क गई और जहरीला धुआं निकलने लगा। सूचना मिलने पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इधर बार-बार आग लगने की वजह से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि जहरीली हवा से लोगों को बीमारी तक हो रहीं हैं। शहर के इतने पास बने ट्रंचिंग ग्राउंड में आग लगने और उससे उठने वाले धुआं से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने बताया कि आग लगने की घटना पर काबू पा लिया है। साथ ही असमाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है।
राष्ट्रीय खेलों के दौरान नहीं लगी आग
हल्द्वानी। राष्ट्रीय खेलों के दौरान ट्रंचिंग ग्राउंड को टीन शेड से ढक दिया गया था। यह भी गौर करने लायक बात है कि राष्ट्रीय खेलों के दौरान कभी भी ग्राउंड में आग नहीं लगी। नगर निगम के अनुसार अब यहां कूड़े की समस्या के स्थाई समाधान के लिए भी काम किए जा रहे हैं। जो जल्द ही पूरे हो जाएंगे।