नाबालिग के अपहरण पर महिला आयोग सख्त
हल्द्वानी, अमृत विचार। टीपीनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के हल्दूपोखरा फूलचौड़ से एक नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। रविवार को महिला आयोग की सदस्य कंचन कश्यप ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए पीड़ित परिवार से मिली और उनकी हर संभव मदद का भरोसा दिया। जिसके बाद महिला आयोग सदस्य कंचन सीओ नितिन लोहनी से मिली और शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। बता दें कि पीड़ित परिवार का आरोप है कि बीते 10 मई की सुबह अमित नामक युवक उनकी लड़की को घर जाते समय बहला फुसलाकर ले गया।
जबकि पीड़ित परिवार ने टीपीनगर पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन अब तक न तो लड़की का पता चल पाया है और न ही आरोपी युवक की गिरफ्तार हो सकी। वहीं सीओ नितिन लोहनी ने परिवार और महिला आयोग को आश्वस्त करते हुए कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा, और नाबालिग को बहलाकर ले जाने के आरोप में कड़ी कानूनी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। राज्य महिला आयोग की सदस्य कंचन कश्यप ने जिले में बढ़ रहे नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और अपहरण के मामलों पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा ऐसे मामलों में पुलिस को त्वरित और कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि समाज में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।
