लखीमपुर: हरियाणा से लौटे युवक का घर के पास मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बिजुआ, अमृत विचार: थाना भीरा के गांव पड़रिया तुला निवासी एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसका शव शुक्रवार की सुबह घर से करीब 30 कदम की दूरी पर पड़ा बरामद हुआ है। वह हाल ही में हरियाणा से मजदूरी कर घर वापस लौटा था। शव मिलने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कस्बा पड़रिया तुला निवासी राकेश उर्फ बल्ला के खिलाफ थाना भीरा पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह कुछ महीने हरियाणा मजदूरी करने गया था। परिवार वालों ने बताया कि राकेश उर्फ बल्ला कुछ दिन पहले ही हरियाणा से घर वापस आया था। शाम को वह खाना खाने के बाद घर से निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं आया। सुबह घर से करीब 30 कदम की दूरी पर गली में उसका शव पड़ा देखा गया।
शव मिलने से सनसनी फैल गई। रोते-बिलखते परिवार के लोग और तमाम ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर एसओ सुनील कुमार मलिक चौकी इंचार्ज पड़रिया तुला उमराव सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षक किया।
परिजनों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक मृतक के शव पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं हैं। उधर परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक के छोटे भाई पूनम उर्फ महेश ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर: तेज रफ्तार पिकअप ने ली ई-रिक्शा चालक की जान, पुलिस ने दर्ज की FIR
