लखीमपुर: तेज रफ्तार पिकअप ने ली ई-रिक्शा चालक की जान, पुलिस ने दर्ज की FIR
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचारः अलीगंज से बिजुआ रोड पर सब्जी भरी पिकअप की चपेट में आकर ई रिक्शा चालक की मौके पर मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मृतक के भाई दिनेश कुमार निवासी रसूलपनाह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसका भाई उमेश कुमार (42) पुत्र भग्गालाल बुधवार सुबह ई रिक्शा पर गोपालापुर से शटरिंग लादकर भैंठिया दुकान पर पहुंचाने जा रहा था।
तभी गोला से सब्जी लादकर बस्तौला जा रही पिकअप संख्या यूपी 31 टी/8261 के चालक ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुये ई रिक्शा में सामने से टक्कर मार दी,
जिससे ई रिक्शा चालक उमेश के सिर में अधिक चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। कोतवाली पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर: कर्नल सोफिया पर टिप्पणी से आक्रोश, कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
