बाराबंकी के युवक का लखनऊ में अपहरण : मांगी दस लाख की फिरौती, पुलिस ने खोजा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Kidnapping of youth in Lucknow: नौकरी के लिए लखनऊ गए युवक का अपहरण कर परिजनों से दस लाख फिरौती मांगी गई। इससे हड़बड़ाए परिजनों की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने अपना जाल फैला दिया, टीम ने ऐशबाग से युवक बरामद कर लिया वहीं दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

जानकारी के अनुसार फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अल्लापुर रानीमऊ निवासी रवि कुमार रविवार को नौकरी की तलाश के लिए लखनऊ गया था। पूरा दिन बीतने के बाद रात करीब नौ बजे रवि के बड़े भाई विपिन कुमार के पास अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले युवक ने कहा कि तुम्हारा भाई हमारे कब्जे में है, उसको सही सलामत चाहते हो तो दस लाख रूपये दे दो। यह सुनते ही परिवार में हडकम्प मच गया। विपिन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही सीओ जगतराम कनौजिया पुलिस बल के साथ युवक के घर पहुंच गए। पुलिस टीम के साथ क्राइम ब्रांच की टीम ने आये हुए फोन नंबर के माध्यम से तलाश करना शुरू कर दिया। धीरे धीरे सुराग मिलते गए और टीम लखनऊ पहुंच गई। सूत्रों के अनुसार रवि की आखिरी लोकेशन चारबाग रेलवे स्टेशन के पास मिली थी। इसके बाद पुलिस को और सुराग मिले और टीम ने सोमवार की सुबह ऐशबाग के पास रवि को सकुशल बरामद कर लिया। बताया जा रहा कि दो आरोपी पुलिस की पकड़ में हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- Ahilyabai Holkar jayanti : ऑपरेशन सिंदूर को रंगों से उकेरा, महिला सशक्तिकरण के तहत दौड़ प्रतियोगिता आयोजित

संबंधित समाचार