पंजाब: बटाला में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, BKI के छह गुर्गे गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बटाला। पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता में, बटाला पुलिस ने हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश पर विदेशी हैंडलर मनिंदर बिल्ला और मन्नू अगवान द्वारा संचालित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और इसके छह गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक 30 बोर पिस्तौल बरामद किया है। 

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान जतिन कुमार उर्फ ​​रोहन, बरिंदर सिंह उर्फ ​​साजन, राहुल मसीह, अब्राहम उर्फ ​​रोहित, सोहित और सुनील कुमार के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि इस मॉड्यूल ने बटाला में एक शराब की दुकान के बाहर ग्रेनेड हमला करने का प्रयास किया था। 

डीजीपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों को पुर्तगाल स्थित मनिंदर बिल्ला और बीकेआई मास्टरमाइंड मन्नू अगवान से सीधे निर्देश मिल रहे थे, जिन्होंने हाल ही में यूएसए में हैप्पी पासियन की गिरफ्तारी के बाद ऑपरेशनल चार्ज संभाला है। उन्होंने कहा कि जतिन कुमार को रिकवरी के लिए ले जाते समय गोलीबारी में घायल हो गया। उसने पुलिस पर गोलियां चलाईं और जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया, और उसे सिविल अस्पताल, बटाला में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में बीएनएस और यूएपीए की संबंधित धाराओं के तहत सिविल लाइंस, बटाला में प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

यह भी पढ़ेः डिप्टी सीएम का अखिलेश यादव पर पलटवार, DNA पर कहा... कितना याद दिलाऊ? थीसिस लिखवाकर भिजवा दूंगा

संबंधित समाचार