International Tea Day: कोलकाता में चाय बोर्ड ने की India Tea Walkathon की शुरुआत, बयान में कहा 'भारत की समृद्ध चाय विरासत को नमन'
9.jpg)
कोलकाता। कोलकाता में चाय बोर्ड ने बुधवार को प्रचार अभियान आयोजित कर ‘अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस’ मनाया। बोर्ड ने एक बयान में कहा ‘भारत की समृद्ध चाय विरासत को नमन।’ संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) के अनुसार, इस वर्ष ‘अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस’ का विषय ‘बेहतर जीवन के लिए चाय’ है।
चाय बोर्ड ने महानगर के विभिन्न स्थानों पर भारत की चाय ब्रांड को प्रदर्शित करने वाली मोबाइल वैन के माध्यम से एक विशेष प्रचार अभियान चलाया। कार्यक्रम में चाय की चुस्की के साथ ही भारतीय चाय के नमूनों का निशुल्क वितरण भी किया गया।
बयान में कहा गया कि बोर्ड ने ‘इंडिया टी वॉकथॉन’ की भी शुरुआत की और सोशल मीडिया एवं डिजिटल मीडिया के माध्यम से अन्य प्रचार गतिविधियों का भी आयोजन किया।
प्रमुख दार्जिलिंग चाय उत्पादक ‘गोल्डन टिप्स’ के संस्थापक माधव सारदा ने कहा कि भारतीय चाय उद्योग अपनी सफलता का श्रेय असंख्य श्रमिकों और चाय के छोटे उत्पादकों को देता है, जो हर कप चाय को ऊर्जा प्रदान करते हैं और फिर भी उनमें से कई लोग हाशिये पर रहते हैं। उन्हें वेतन कम मिलता है और अक्सर वे जीवन की आवश्यक सुविधाओं से भी वंचित रहते हैं।
ये भी पढ़े : Entrepreneurship मॉडल से आत्मनिर्भर और सशक्त बने युवा, पूरे देश के लिए मिसाल बन रही योगी सरकार