Barabanki Accident : सड़क हादसों में महिला समेत दो की मौत
Barabanki Accident News : गुरुवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसों के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसा टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र में खजुरी मोड़ के पास हुआ। सीकरी गांव निवासी रामकुमारी (55) अपने बहनोई जगन्नाथ के साथ मोपेड बाइक से थाना मसौली क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही थीं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे बैठी रामकुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दूसरा हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र में पल्हरी टैक्सी स्टैंड के पास हुआ। रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज निवासी देवेश तिवारी पुत्र परमात्मादीन तिवारी गुरुवार को बस से बाराबंकी के लिए निकले। वह पल्हरी टैक्सी स्टैंड के पास बस से उतर ही रहे थे कि एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल देवेश की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी : 7 केंद्रों से लिए गए 15 नमूने, एक दुकान की बिक्री रोकी
