सरोवर नगरी नैनीताल का मौसम बना सुहावना
अमृत विचार, नैनीताल: शुक्रवार को सरोवर नगरी में अधिकांश समय बादल छाए रहे। जिस कारण मौसम सुहावना बना रहा और तापमान नियंत्रित रहा। नगर में सुबह से ही छाए हुए थे और बारिश के कयास लगाए जा रहे थे। मगर पानी नहीं बरसा। इस बीच सूर्यदेव ने कई बार दर्शन दिए, जो जल्द ही बादलों के ओट में समाते रहे। शाम के समय पिछले कई दिनों से आ रहा कोहरा आज भी अपनी मौजूदगी बनाए रहा, जो दिन ढलने के बाद छट गया। राज्य मौसम विभाग देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार शनिवार से मौसम पुनः बदलने जा रहा है।
जिसका असर अगले कुछ दिन जारी रहेगा। हल्की से मध्यम बारिश कई क्षेत्रों में होगी, साथ ही तेज हवाएं चलेंगी और पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी होगी। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आद्रता अधिकतम 80 व न्यूनतम 50 प्रतिशत रही।
फोटो: 1
