ट्रंप और ईरान के बीच परमाणु वार्ता, बोले अमेरिकी राष्ट्रपति- ‘अगले दो दिन’ में हो सकती है महत्वपूर्ण घोषणा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को संकेत दिया कि ईरान के साथ उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर जारी वार्ता में प्रगति हुई है और उन्होंने ‘‘अगले दो दिन’’ में इस संबंध में कोई घोषणा होने का संकेत दिया। इससे पहले, ईरान ने शुक्रवार को कहा था कि दोनों देशों ने रोम में पांचवें दौर की वार्ता में ‘‘कुछ प्रगति की है लेकिन यह निर्णायक स्तर तक नहीं’’ पहुंची है। 

ट्रंप ने उत्तरी न्यू जर्सी में अपने ‘गोल्फ क्लब’ से निकलने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ईरान के साथ हमारी बातचीत अच्छी रही। मैं अगले दो दिन में आपको कुछ अच्छा या बुरा बताऊंगा, लेकिन मुझे लगता है कि मैं संभवत: कुछ अच्छा ही बताऊंगा।’’

उन्होंने इस बात पर बल दिया कि शनिवार और रविवार को हुई वार्ता में ‘‘हमने कुछ वास्तविक और महत्वपूर्ण प्रगति’’ की है। ट्रंप ने कहा, ‘‘देखते हैं कि क्या होता है लेकिन मुझे लगता है कि ईरान के मोर्चे पर हमें कुछ अच्छी खबर मिल सकती है।’’

ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नियंत्रित करने और ईरान पर लगाए गए कुछ अमेरिकी आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है। 

यह भी पढ़ेः भारत से डर रहे चीन और पाकिस्तान... परमाणु हथियारों का बढ़ा रहे जखीरा, अमेरिकी रिपोर्ट में हुआ खुलासा

संबंधित समाचार