कानपुर : चमड़े के बने पेट्स ट्वॉय बिखेरेंगे ट्रेड शो में जलवा
यूरोप में बढ़ती मांग के चलते पहली बार ट्रेड शो में शामिल हो रहा उत्पाद, सितंबर में शुरू होगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो, सैंपल के लिए काम शुरू
कानपुर : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए शहर में चमड़ा निर्यातकों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बार पारंपरिक निर्यात उत्पादों के साथ ही चर्म निर्यातक पेट्स ट्वॉय (जानवरों के खेलने के खिलौने) भी इस बार ट्रेड शो में लेकर जा रहे हैं। शहर से पहली बार यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में यह ट्वॉय अपना जलवा बिखेंगे।
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित होने जा रहा है। प्रदेश का यह तीसरा ट्रेड शो है। इस ट्रेड शो में 50 हजार वर्गमीटर में क्षेत्र में प्रमुख उत्पादों के स्टॉल लागए जाएंगे। ट्रेड शो के लिए शहर में तैयारी शुरू हो गई है। इन तैयारियों में इस बार यूरोप सहित नए देशों के खरीदारों के लिए जानवरों के खिलौने भी चर्म निर्यातक तैयार कर रहे हैं। निर्यातकों ने बताया कि पिछले ट्रेड शो में इस उत्पाद की मांग लेदर सेग्मेंट भी रही थी। तैयार सैंपल न होने की वजह से निर्यातकों को ऑर्डर तय होने पर भी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
इस बार ट्रेड वॉर और चीन व बांग्लादेश के बाजारों को देखते हुए निर्यातक इस उत्पाद की बड़े स्तर ऑर्डर मिलने की संभावना जता रहे हैं। पूरे मामले पर सना इंटरनेशनल एक्जिम के एमडी डॉ. जफर नफीस ने बताया कि लेदर सेक्टर में वैश्विक बाजार भारत की ओर आकर्षित हो रहा है। ऐसे में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो शहर के निर्यातकों के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म हैं, जहां पूरे विश्व के प्रमुख खरीदार प्रदर्शनी में शामिल होने आते हैं। ऐसे में तीसरे ट्रेड शो में शहर के नया उत्पाद काफी उम्मींदों के साथ ट्रेड शो में शामिल किया जा रहा है।
बढ़ रहे एग्जिबीटर्स
- 24 सौ एग्जिबीटर्स वर्ष 2025-26 में होंगे शामिल
- 2122 एग्जिबीटर्स वर्ष 2024-25 में हुए थे शामिल
- 1914 एग्जिबीटर्स वर्ष 2023-24 में हुए थे शामिल
यह भी पढ़ें:- कानपुर : मुख्य सचिव और डीजीपी ने परखी पीएम की जनसभा की तैयारी
