हार्वर्ड स्टूडेंट के सोशल मीडिया अकाउंट की होगी जांच, रुबियो बोले- हिंसा और यहूदी विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम university

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

वाशिंगटन। अमेरिका के संघीय अधिकारी हार्वर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ने, काम करने या वहां जाने की योजना बनाने वाले वीजा आवेदकों के सोशल मीडिया खातों की जांच करेंगे ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं उनका रुख यहूदी विरोधी तो नहीं है। 

शुक्रवार को भेजे गए विदेश मंत्री मार्को रुबियो द्वारा हस्ताक्षरित संदेश में विश्वविद्यालय पर हिंसा और परिसर में यहूदी विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया गया है। यह पत्र ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के पास उपलब्ध है। 

इसमें कहा गया है कि इस कदम से वाणिज्य दूतावास अधिकारियों को उन आवेदनों की पहचान करने में मदद मिलेगी जिनका रिकॉर्ड संबंधित अपराधों में संलिप्त होने का रहा हो ‘और अमेरिकी आव्रजन कानून के तहत उनकी वीजा पात्रता पर उचित विचार किया जा सकेगा।’ 

यह जांच तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है और अमेरिकी दूतावासों एवं वाणिज्य दूतावासों को पत्र भेज दिया गया है। गोपनीय पत्र के अनुसार, इसे प्रायोगिक व्यवस्था के रूप में लागू किया जाएगा जिसे और अधिक व्यापक रूप से विस्तारित किया जा सकता है। इस पर हार्वर्ड की प्रतिक्रिया के लिए ईमेल किया गया लेकिन फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है। 

ये भी पढ़े : Scripps National Spelling Bee : कौन है 13 वर्षीय फैजान जाकी, जिन्होंने जीती ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी’ 2025, जीते 50,000 डॉलर

संबंधित समाचार