पीयूष के शतक और अंकुश की घातक गेंदबाज़ी से चमके युवा क्रिकेटर
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन ने शुक्रवार को अंडर-16 बालक जिला क्रिकेट लीग का पहला मुकाबला जीएनजी क्रिकेट एरैना क्रिकेट ग्राउंड में कोल्ट्स क्रिकेटअकादमी और कुमाऊं क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर कुमाऊं क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पीयूष जोशी के नाबाद 119 रनों की अदालत 220 रन बनाएं।
कोल्ट्स क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज कार्तिक जोशी ने चार और तनिष्क बिष्ट ने दो विकेट लिए। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट अकादमी की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 220 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया। कोल्ट्स क्रिकेट अकादमी के लिए वैभव मेहरा ने 96 रन की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। कुमाऊं क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज आदर्श कुमार ने दो विकेट लिए। जिसमें मैन ऑफ द मैच पीयूष जोशी रहे। वहीं दूसरा मैच एम एस क्रिकेट ग्राउंड में एचसीसी और हिमालय क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। हिमालय क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 29 में ओवर में मात्र 49 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। केवल संदीप पंडित 12 रन ही दहाई का अंक पार कर सके। एसएससी के गेंदबाज अंकुश शर्मा ने चार,विनय जोशी और लक्ष्य ने दो-दो विकेट लिए। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचसीसी की टीम ने 12 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाकर मैच जीत दिया। अविनाश ठाकुर ने नाबाद 10 रनों का योगदान दिया।
इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच अंकुश शर्मा को दिया गया। शुक्रवार को मैच के अंपायर विजय आर्या, हिमांशु चतुर्वेदी, नरु कन्याल, विनय जोशी, सूरज चौहान, मानस पंत और स्कोरर हरप्रीत सिंह, नीरज पनेरु और निकित जोशी रहे। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपने ने बताया कि कल पहला मुकाबला जीएनजी क्रिकेट करीना में एसआरएस और हिमालयन क्रिकेट अकादमी के बीच जबकि दूसरा मुकाबला एमएस क्रिकेट ग्राउंड गोलापार में जीएनजी और काठगोदाम क्रिकेट अकादमी के बीच खेला जाएगा।
