संयुक्त राष्ट्र ने सूडान में सहायता काफिले पर हमले की निंदा की, पांच लोगों की मौत हुई 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र ने सूडान में संयुक्त राष्ट्र सहायता काफिले पर हमले की कड़ी निंदा की। इस हमले में पांच कर्मचारियों को मौत हो गयी थी। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के मुख्य प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को कहा, “हम मानवीय कर्मियों के खिलाफ हिंसा के इस भयावह कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। मनवीय कर्मियों ने सूडान में अकाल प्रभावित क्षेत्रों में कमजोर बच्चों और परिवारों तक पहुंचने के प्रयास में सचमुच अपनी जान जोखिम में डाली।” 

दुजारिक ने कहा कि सोमवार रात 30 से अधिक वाहनों के काफिले पर हुए हमले में कई अन्य लोग घायल हो गए है। वाहनों में खाद्य और पोषण आपूर्ति ले जा रहे थे। जिनमें 15 विश्व खाद्य कार्यक्रम- यूनिसेफ के ट्रक भी शामिल थे। प्रवक्ता ने कहा कि वाहन देश के उत्तर-पूर्व में पोर्ट सूडान से दक्षिण-पश्चिम में एल फशर तक की दूरी तय करने के बाद वाहनों के प्रवेश की मंजूरी के इंतजार में सड़क के किनारे खड़े थे। सभी वाहन एल फशर से सिर्फ 80 किमी दूर थे, जो उत्तरी दारफुर राज्य की राजधानी है।

दुजारिक ने कहा, “जब हमला हुआ, तब एजेंसियों के कर्मी ​​एल फशर तक की यात्रा पूरी करने के बाद बातचीत कर रहे थे। मार्ग पहले से साझा किया गया था और दलों को ट्रकों के स्थान के बारे में सूचित और अवगत कराया गया था। हमले में कई ट्रक जल गए और महत्वपूर्ण मानवीय आपूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई। आपूर्ति ज़रूरतमंद नागरिकों तक नहीं पहुँच पाई।” प्रवक्ता ने कहा कि यह पहला संयुक्त राष्ट्र मानवीय काफिला था जो एक साल से अधिक समय में एल फशर जाने वाला था। ऐसा माना जाता है कि हवाई हमला ड्रोन द्वारा किया गया था। 

दुजारिक ने कहा, “हम सुरक्षित, सुरक्षित परिचालन स्थितियों और सभी पक्षों द्वारा अंतरराराष्ट्रीय मानवीय कानून का सम्मान करने का आह्वान करते हैं, न केवल सूडान में, बल्कि सभी संघर्ष-प्रभावित देशों में। अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत, सहायता काफिलों की सुरक्षा की जानी चाहिए, और पार्टियों का दायित्व बनता है कि वे ज़रूरतमंद नागरिकों के लिए मानवीय राहत के तेज़ और निर्बाध मार्ग की अनुमति दें और उसे सुविधाजनक बनाएँ।”

यह भी पढ़ेः Elon Musk के बदले तेवर! सरकार से पद छोड़ते ही राष्ट्रपति ट्रंप के फैलले को बताया 'घिनौना और शर्मनाक'

संबंधित समाचार