ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार अलर्ट, बनाया कंट्रोल रूम, जारी किए हेल्पलाइन नंबर

ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार अलर्ट, बनाया कंट्रोल रूम, जारी किए हेल्पलाइन नंबर

नई दिल्ली, अमृत विचारः ईरान-इजरायल युद्ध के कारण भारत सरकार हाई अलर्ट पर है। ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए विदेश मंत्रालय ने एक 24 घंटे सक्रिय कंट्रोल रूम स्थापित किया है। भारतीय मिशन ने सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों (पीआईओ) को यह सलाह भी दी है कि जो अपने स्वयं के संसाधनों से तेहरान से बाहर जा सकते हैं, वे शहर के बाहर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष तेज हो गया है तथा उन्होंने पांचवें दिन भी एक दूसरे पर हमले किए हैं। मौजूदा परिस्थिति के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले ही वापस वाशिंगटन के लिए रवाना हो गए। ट्रंप ने ईरानियों को तत्कल तेहरान छोड़ने की चेतावनी भी दी। 
 
अपनों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन

सरकार ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल सुविधा उपलब्ध कराई है:
  • टोल-फ्री: 1800118797
  • कॉल नंबर: +91-11-23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905
  • व्हाट्सएप: +91-9968291988
  • ईमेल: [email protected]

तेहरान में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सभी भारतीय नागरिक जो तेहरान में हैं और दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, उनसे अनुरोध है कि वे तुरंत तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपना स्थान तथा संपर्क नंबर प्रदान करें।

तेहरान में भारतीय दूतावास की आपातकालीन हेल्पलाइन
 
  • कॉल के लिए: +98 9128109115, +98 9128109109
  • व्हाट्सएप: +98 901044557, +98 9015993320, +91 8086871709
  • बंदर अब्बास: +98 9177699036
  • ज़ाहेदान: +98 9396356649
  • ईमेल: [email protected]
निकासी प्रक्रिया
भारत ने ईरान में फंसे नागरिकों को निकालने की प्रक्रिया तेज कर दी है। सोमवार रात पहले समूह में 100 भारतीयों को सड़क मार्ग से आर्मेनिया भेजा गया। यह प्रयास नई दिल्ली और तेहरान के बीच कूटनीतिक सहयोग से संभव हुआ। इजराइल ने शुक्रवार की सुबह ईरान पर हमला कर दिया था और उसके परमाणु, मिसाइल और सैन्य ढांचे को निशाना बनाया। बाद में ईरान ने इजराइल पर जवाबी हमला किया। इससे पहले, ईरान में सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के व्यक्तियों से सतर्कता बरतने, सभी अनावश्यक गतिविधियों से बचने, दूतावास के सोशल मीडिया खातों का अनुसरण करने और स्थानीय अधिकारियों के परामर्श के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया गया था। 

ईरान-इराक में फंसे भारतीय धार्मिक यात्रियों को एयरलिफ्ट कराए सरकार

दिलदार अली गुफरानमआब फाउंडेशन के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने केन्द्रीय विदेश मंत्री को पत्र भेजकर ईरान और इराक में फंसे भारतीय धार्मिक यात्रियों को एयरलिफ्ट कराने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि इजराइल और ईरान के बीच युद्ध छिड़ जाने की वजह से हवाई मार्ग बंद हो गया है और भारत से ईरान और इराक में धार्मिक यात्रा पर गए जायरीन फंस गए हैं।

मौलाना सैफ अब्बास ने भारत सरकार से अपील की है कि वो भारतीय नागरिकों को दोनों देशों से उसी तरह एयर-लिफ्ट कराएं जैसे कि पूर्व में यूक्रेन तथा अन्य देशों से एयर लिफ्ट कराया गया था, या फिर ईरान-इराक तथा इजराइल से बात करके एयर - रूट को सुरक्षा देकर खुलवाने के लिए बात करें। उन्होंने कहा बहुत से जायरीन हमारे संपर्क में हैं और वो विभिन्न बीमारियों के शिकार हैं, उनकी दवाएं खत्म हो चुकी हैं और उनकी बीमारी और मर्ज में इज़ाफा होने का खतरा है।

 

ताजा समाचार

प्रधान पद पर 176 और बीडीसी में 134 प्रत्याशियों को दिए चुनाव चिह्न
लखनऊ: चार साल की मासूम के साथ स्कूल वैन चालक की हैवानियत, धमकी देकर चुप कराने की कोशिश
योग्य वधू की तलाश में हुआ हनीट्रैप का शिकार,  दोस्ती कर कोचिंग, मां की बीमारी व अन्य मांग के नाम पर ऐंठे 10.50 लाख
'नेताओं को गालियां, महिला को अश्लील इशारे', नशे में धुत व्यक्ति ने लखनऊ मेट्रो में किया हंगामा, वीडियो वायरल  
यूपी में मक्का-आलू को मिलेगा सीधा बाजार, Ninjacart-Agristo से करार, 10 हजार किसानों की आय में होगी बढ़ोतरी  
CM योगी के प्रयासों से मिल रहा नया जीवन, कल-कल बह रही बलरामपुर की सुआंव और बहराइच की टेढ़ी नदी