IND vs ENG 2nd Test Day-3 Live Cricket Score: जेमी स्मिथ का शतक, पांच विकेट पर इंग्लैंड का स्कोर 249 रन, क्रीज पर डटे स्मिथ-ब्रूक

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बर्मिंघम। जेमी स्मिथ (नाबाद 102) और हैरी ब्रूक (नाबाद 91) की शानदार पारियों की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को लंच तक पांच विकेट पर 249 रन बनाकर करारा जवाब दिया है। इंग्लैंड ने कल के तीन विकेट पर 77 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में इंग्लैंड के खाते में सात रन और जुड़े थे कि मोहम्मद सिराज ने जो रूट (22) को अपना शिकार बनाकर पवेलियन भेज दिया। 

इसके बाद अगली ही गेंद पर कप्तान बेन स्टोक्स (शून्य) को भी आउटकर भारत को पांचवी सफलता दिलाई। ऐसे संकट के समय बल्लेबाजी करने आये जेमी स्मिथ ने हैरी ब्रूक के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये। इसके बाद जेमी स्मिथ ने 47वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक है। 

जेमी स्मिथ ने अपनी 102 रनों की पारी में 82 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्के लगाये। लंच तक इंग्लैंड ने पांच विकेट पर 249 रन बना लिये है और जेमी स्मिथ (नाबाद 102) तथा हैरी ब्रूक (नाबाद 91) क्रीज पर मौजूद है। इंग्लैंड हालांकि अभी भी भारत के पहली पारी में बनाये गये स्कोर से 338 रन पीछे है। जब सिराज ने दिन की शुरुआत में दो गेंदों में लगातार दो विकेट झटके तो ऐसा लगा कि भारत इस मैच पर पूरी तरह से हावी हो चुका है लेकिन स्मिथ और ब्रूक के बीच कमाल की साझेदारी हुई।

स्मिथ ने भारत की शॉर्ट पिच गेंदबाजी का बेहतरीन जवाब दिया और उसके बाद स्पिनरों पर भी करारा प्रहार किया। हालांकि एक फैक्ट यह भी है पिच फ्लैट है। यहां रन बनेंगे। काफी संयम के साथ यहां पर गेंदबाजों को सही लाइन और लेंथ गेंद पर गेंदबाज़ी करनी होगा और कैच नहीं टपकाना होगा। सुंदर और गिल दोनों के पास मुश्किल लेकिन अच्छा मौका था लेकिन उन्होंने कैच गिरा दिया। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिये।

ये भी पढ़े : Hockey Asia Cup: भारत-पाकिस्तान की टीम होगी आमने-सामने, हॉकी टूर्नामेंट खेलने को लेकर आया बड़ा अपडेट

संबंधित समाचार