Bangladesh plane crash : मृतकों की संख्या बढ़कर 27 हुई, 170 लोग घायल; दुर्घटना के बाद राजकीय शोक दिवस घोषित

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

ढाका। बांग्लादेश में वायु सेना के प्रशिक्षण लड़ाकू विमान के ढाका में एक स्कूल की इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। चीन में निर्मित प्रशिक्षण लड़ाकू विमान F-7 BGI में उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद तकनीकी खराबी आ गई और सोमवार को यह ढाका के उत्तरा क्षेत्र के दियाबारी में स्थित 'माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज' की दो मंजिला इमारत से टकरा गया। 

मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद युनुस के विशेष सलाहकार सैदुर रहमान ने संवाददाताओं से कहा, "अब मृतकों की संख्या 27 हो गई है और उनमें से 25 बच्चे हैं।" लगभग 170 लोग घायल हुए है जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। शुरूआत में 20 लोगों की मौत की सूचना दी गई थी और सात लोगों की सोमवार रात में मौत हो गई। 

दुर्घटना में मारे गए लोगों में पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहम्मद तौकीर इस्लाम भी शामिल थे। सरकार ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों की याद में मंगलवार को राजकीय शोक दिवस घोषित किया है। सोमवार को मुख्य सलाहकार कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में घोषणा की गई कि देश भर के सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी, स्वायत्त संस्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। 

ये भी पढ़े : बांग्लादेश में बड़ा हादसा: स्कूल परिसर में गिरा वायुसेना का विमान, हादसे में 19 लोगों की मौत, 164 घायल

संबंधित समाचार