पितृपक्ष के लिए विशेष बस सेवा शुरू, वाराणसी से गया जाएंगी रोडवेज बसें, जानें लखनऊ से क्या है रूट
लखनऊ से मुजफ्फरपुर और मेरठ से सोनीपत (हरियाणा) के लिए भी बसों का संचालन शुरू
लखनऊ, अमृत विचार: प्रदेश सरकार ने पितृपक्ष के दौरान पिंडदान एवं तर्पण के लिए गया (बिहार) जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष परिवहन सेवा शुरू की है। अंतरराज्यीय बस संचालन के तहत सारनाथ, वाराणसी से बोधगया बिहार के लिए बस सेवाएं संचालित होंगी। इसी प्रकार लखनऊ से मुजफ्फरपुर के लिए एवं मेरठ से सोनीपत (हरियाणा) के लिए भी बसों का संचालन शुरू किया गया है। यह बसें सप्ताह में सातों दिन संचालित होंगी।
ये होगा रूट, किराया भी निर्धारित
परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह ने बताया कि वाराणसी (कैंट) से संचालित होकर रोडवेज सेवा चन्दौली-सासाराम-औरंगाबाद-शेरघाटी-गया (बिहार) पहुंचेगी। वाराणसी स्टेशन से रात्रि 8 बजे चलकर उक्त बस गया, बिहार होते हुए 4 बजे पहुंचेगी। वाराणसी से बिहार तक का किराया 465 रुपये निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार लखनऊ (आलमबाग बस टर्मिनल) से मुजफ्फरपुर का किराया 862 रुपये तय हुआ है। यह बस सेवा लखनऊ से रात्रि 2 बजे चलकर बाराबंकी, अयोध्या, गोरखपुर, तमकुही, गोपालगंज होते हुए अगले दिन सुबह 4 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। मेरठ से सोनीपत के लिए चलने वाली बसें दिन में 3 फेरे लगाएंगी। यह बस बड़ौत डिपो से सुबह 6:30 बजे, 10:50 बजे एवं 15:50 बजे चलकर सोनीपत जाएगी।
परिवहन मंत्री ने बताया कि उक्त बस संचालन से निजी वाहनों पर श्रद्धालुओं की निर्भरता कम होगी। खर्च कम होगा और समय भी बचेगा। उन्होंने बताया कि सब ठीक रहा तो बस सेवा को नियमित किया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः आखिर कहां रहेंगे कुत्ते सड़कों पर या शेल्टर में? दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला आज
