बाराबंकी : लॉर्ड बालाजी क्रिकेट एकेडमी की धमाकेदार जीत, फैजाबाद क्रिकेट एसोसिएशन को 170 रन से हराया
बाराबंकी, अमृत विचार। स्थानीय के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही 19वीं चौधरी आसिफ अली मेमोरियल प्राइस मनी स्टेट क्रिकेट लीग 2025 में गुरुवार को तीसरे दिन का मुकाबला लॉर्ड बालाजी क्रिकेट एकेडमी और फैजाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लॉर्ड बालाजी की टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट पर 308 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से साहिल सिंह ने 64, आदित्य सिंह ने 63, सोमेन महंती ने 55, और अतुल विश्वकर्मा ने 32 रन बनाए।
फैजाबाद की ओर से आशुतोष उपाध्याय ने 5 विकेट, जबकि दीपक यादव, अभिषेक पांडे और अनुराग निषाद को एक-एक सफलता मिली। जवाब में उतरी फैजाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की टीम 138 रन पर ही ढेर हो गई। टीम के लिए आयुष शुक्ला ने 51 रन और अनुराग निषाद ने 40 रन बनाए।
लॉर्ड बालाजी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, कुशाग्र श्रीवास्तव ने 4 विकेट, फैजान उल रहमान ने 3, अभिषेक राय, साहिल सिंह और अतुल विश्वकर्मा ने एक-एक विकेट झटके। साहिल सिंह को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस अवसर पर बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अख्तर अजीज खान, सचिव डॉ. सी.ए. जावेद, अनवर अनसुल्लाह किदवई, एस.के. सिंह, मोहम्मद आसिफ, सरफराज, जतिन चौधरी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
