एयर इंडिया का सर्वर हुआ डाउन...दिल्ली एयरपोर्ट पर लगी लंबी कतार, Check-in System बाधित होने से उड़ानों में देरी 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। एयर इंडिया की चेक-इन प्रणाली बुधवार को दिल्ली और कुछ अन्य हवाई अड्डों पर बाधित रही, जिससे कई उड़ानों के प्रस्थान में देरी हुई। चेक-इन प्रणाली में यह समस्या तृतीय पक्ष की नेटवर्क कनेक्टिविटी में आई खराबी के कारण उत्पन्न हुई थी। टाटा समूह की एयरलाइन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अब चेक-इन प्रणाली को बहाल कर दिया गया है लेकिन स्थिति सामान्य होने तक कुछ उड़ानों में थोड़ी देरी जारी रह सकती है। 

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “कुछ हवाई अड्डों पर हमारी चेक-इन प्रणाली को प्रभावित करने वाली नेटवर्क कनेक्टिविटी समस्या के कारण उड़ानों के प्रस्थान में देरी हुई। लेकिन अब प्रणाली को बहाल कर दिया गया है।” सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल T2 और T3 पर चेक-इन प्रणाली लगभग 70 मिनट तक बंद रहा, जो दोपहर 3.40 बजे से 4.50 बजे के बीच प्रभावित रहा। 

एयर इंडिया ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे बुधवार को यात्रा से पहले एयरलाइन की वेबसाइट पर अपनी उड़ान की स्थिति अवश्य जांच लें और हवाई अड्डा पहुंचने के लिए कुछ अतिरिक्त समय लेकर चलें। हालांकि एयरलाइन ने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस समस्या से कौन-कौन हवाई अड्डे प्रभावित हुए।

ये भी पढ़े : 
ICAWCM 2025: Amul और IFFCO की ऐतिहासिक उपलब्धि... विश्व स्तर पर हासिल की पहली और दूसरी रैंक 

संबंधित समाचार