रोहित शर्मा का धमाकेदार सरप्राइज: शादी के फोटोशूट में DJ बने 'हिटमैन', वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका!

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इसमें वे एक नवविवाहित जोड़े के प्री-वेडिंग शूट को अपने अनोखे अंदाज में यादगार बना देते हैं – स्पीकर थामे, गाना बजाते और कमरे की बालकनी से थिरकते हुए! फैंस इस 'मस्तमौला हिटमैन' को देखकर दंग हैं और लगातार रिएक्शन दे रहे हैं।

बालकनी से उतरा 'DJ रोहित' मोड!

वीडियो में रोहित अपने अपार्टमेंट की खिड़की पर खड़े हैं। नीचे सड़क पर एक कपल रोमांटिक पोज दे रहा था, तभी रोहित ने स्पीकर ऑन किया और क्लासिक बॉलीवुड नंबर 'आज मेरे यार की शादी है' की धुन छेड़ दी। इसके साथ ही वे खुद भी मस्ती में झूमने लगे – हाथ हिलाते, कदम थिरकाते और मुस्कुराते हुए! यह सरप्राइज इतना अप्रत्याशित था कि पूरा शूटिंग क्रू एक पल के लिए ठिठक गया।

दूल्हा-दुल्हन की खुशी दोगुनी, हंसी नहीं रुकी!

रोहित का यह मजेदार एक्ट देखकर जोड़ा हैरान तो हुआ, लेकिन फिर जोरदार हंसी छूट पड़ी। दुल्हन ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया, जबकि दूल्हा ने उत्साह से ताली बजाई। कैमरामैन ने फौरन कैमरा ऊपर घुमाया और यह पल कैद कर लिया। नतीजा? एक साधारण फोटोशूट अब जिंदगी भर की अनमोल याद बन गया!

फैंस बोले: 'मैदान का शेर, ऑफ फील्ड का शानदार इंसान!'

रोहित को मैदान पर शांत और फोकस्ड कप्तान के रूप में जाना जाता है, लेकिन यह वीडियो उनके मजाकिया और दोस्ताना पक्ष को उजागर करता है। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, "रोहित भाई, आपने तो शादी को हिट कर दिया!" दूसरे ने कहा, "ये है असली हिटमैन – दिल जीतने का मास्टर!" वीडियो को लाखों व्यूज और शेयर्स मिल चुके हैं।

क्रिकेट की तैयारी भी जोरों पर

मस्ती के बीच रोहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की तैयारियों में जुटे हैं। पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में, दूसरा 3 दिसंबर को रायपुर में और फाइनल 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा। फैंस को उम्मीद है कि मैदान पर भी रोहित वैसा ही 'डांस' दिखाएंगे – बल्ले से!

संबंधित समाचार