इस बार बजट की तारीख बदलेगी या फिर 1 फरवरी, रविवार को खुलेगा शेयर बाजार?
वर्ष 2026 में आम बजट की तारीख को लेकर दिलचस्प स्थिति बनती दिख रही है। 1 फरवरी 2026 को रविवार है। यह वह तारीख है, जिस पर पिछले कई वर्षों से केंद्रीय बजट पेश किया जाता रहा है। लेकिन चूंकि रविवार को संसद सत्र नहीं चलता और शेयर बाजार भी बंद रहता है, ऐसे में यह सवाल अब तेजी से उभर रहा है कि क्या इस बार बजट की तारीख बदली जाएगी या रविवार को भी शेयर बाजार खोला जाएगा।
मौजूदा वर्ष 2025 में बजट 1 फरवरी, शनिवार को पेश किया गया था। आम तौर पर शनिवार को शेयर बाजार बंद रहता है, लेकिन बजट की अहमियत को देखते हुए उस दिन विशेष सत्र आयोजित किया गया था।
2026 में क्या होगा ? रविवार का पेंच
अब सवाल यह है कि जब 2026 में 1 फरवरी को रविवार है, तो क्या सरकार रविवार को बजट पेश करेगी? आमतौर पर रविवार को संसद की कार्यवाही बंद रहती है। इसी तरह शेयर बाजार और बैंकिंग संस्थान भी साप्ताहिक अवकाश पर रहते हैं।
ऐसे में सबसे संभावित विकल्प यही दिख रहा है कि वित्त मंत्रालय बजट की तारीख को आगे या पीछे कर सकता है। यह परिवर्तन दो दिशाओं में हो सकता है—
(1) 31 जनवरी 2026 को बजट पेश किया जाए, ताकि शनिवार को बाजार विशेष सत्र में खुल सके।
(2) 2 फरवरी 2026 (सोमवार) को बजट पेश किया जाए, जो नियमित कार्य दिवस रहेगा।
इतिहास के पन्नों में झांकें तो...
आज़ादी के बाद केवल दो मौके हैं जब फरवरी का अंतिम दिन रविवार होने के चलते तत्कालीन वित्तमंत्री ने आम बजट को दो दिन पहले यानि शुक्रवार को पेश किया है। बाकी सभी मौकों पर जब फरवरी का आखिरी दिन रविवार था तब बजट एक दिन पहले यानि शनिवार को पेश किया गया है।
2017 से पहले तक आम बजट हर साल फरवरी के अंतिम कार्य दिवस पर पेश किया जाता था। लेकिन मोदी सरकार ने इसे 1 फरवरी पर शिफ्ट किया ताकि नई वित्तीय योजनाओं को अप्रैल से पहले लागू किया जा सके।
बाजार और निवेशकों के लिए बजट की अहमियत
बजट सिर्फ राजकोषीय गणना या सरकारी व्यय का दस्तावेज़ नहीं होता — यह साल भर के लिए आर्थिक दिशा तय करता है। शेयर बाजार के लिए बजट का दिन किसी त्योहार से कम नहीं माना जाता। उसी दिन यह स्पष्ट होता है कि सरकार किस सेक्टर पर ध्यान दे रही है — चाहे वह इंफ्रास्ट्रक्चर हो, कृषि, टेक्नोलॉजी, मैन्युफैक्चरिंग या फिर टैक्स सुधार।
निवेशक बजट के दौरान घोषित रियायतों और योजनाओं के आधार पर अपने पोर्टफोलियो में बदलाव करते हैं। ब्रोकिंग हाउसेज़ और म्यूचुअल फंड कंपनियाँ बजट पूर्व और बजट पश्चात विश्लेषण जारी करती हैं। ।
क्या रविवार को खुलेगा बाजार?
तकनीकी दृष्टि से यह संभव है कि विशेष परिस्थितियों में शेयर बाजार खोला जाता है। यदि सरकार चाहे तो रविवार को बजट पेश कर सकती है और उस दिन शेयर बाजार भी खोला जा सकता है।
राजीव सिंह/को-फाउंडर, केश्री ब्रोकिंग
