CBIC के अध्यक्ष बनें विवेक चतुर्वेदी, केंद्र सरकार ने किया नियुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शनिवार को वर्तमान में केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के सदस्य विवेक चतुर्वेदी को बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। यह नियुक्ति कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा अनुमोदित की गई तथा कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी आदेश में इसकी घोषणा की गई।

चतुर्वेदी 1990 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क एवं अप्रत्यक्ष कर) अधिकारी हैं। वह 28 नवंबर 2025 को सीबीआईसी के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए संजय कुमार अग्रवाल की जगह लेंगे। सीबीआईसी में सदस्य बनने से पहले श्री चतुर्वेदी ने सीबीआईसी में सतर्कता के प्रधान महानिदेशक तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहकर अपनी सेवार दी। वह कर प्रशासन, सतर्कता एवं अनुपालन के क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक का अनुभव के साथ इस शीर्ष पद पर पहुंचे हैं।

सीबीआईसी वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन शीर्ष निकाय है, जो वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), सीमा शुल्क, केन्द्रीय उत्पाद शुल्क जैसे अप्रत्यक्ष करों के प्रशासन के साथ-साथ व्यापार सुगमीकरण, प्रवर्तन तथा तस्करी निरोधक कार्यों की जिम्मेदारी निभाता है। सीबीआईसी के अध्यक्ष का पद भारत सरकार के सचिव स्तर का होता है तथा वह भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क एवं अप्रत्यक्ष कर) के कैडर नियंत्रण प्राधिकारी भी होते हैं। चतुर्वेदी की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब सीबीआईसी में कई वरिष्ठ अधिकारियों की सेवानिवृत्ति एक साथ हो रही है और नेतृत्व स्तर पर कई बदलाव हो रहे हैं। उनका अध्यक्ष पद का कार्यकाल एक दिसंबर 2025 से शुरू होगा।

संबंधित समाचार