हैदराबाद : विमान में एयरहोस्टेस से दुर्व्यवहार के आरोप में यात्री गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हैदराबाद। दुबई से हैदराबाद आ रही एक उड़ान में विमान परिचारिका के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। आरजीआई हवाईअड्डा पुलिस थाने के निरीक्षक कंकैया समपथी ने बताया कि चाल दल के सदस्य द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, केरल के रहने वाले यात्री ने शुक्रवार को उड़ान के दौरान परिचारिका के कथित तौर पर छुआ। 

पुलिस ने बताया कि चालक दल ने यह भी पाया कि यात्री (30) घटना के वक्त शराब के नशे में था। उसने बताया कि विमान के उतरने के बाद संबंधित अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एक सॉफ्टवेयर कंपनी का कर्मचारी है। उसने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 

संबंधित समाचार