Bigg Boss 19: “वो डिज़र्व ही नहीं करते” गौरव खन्ना के 'बिग बॉस 19' जीतने पर बोलीं फरहाना भट्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का भव्य ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को हुआ और इस बार ट्रॉफी उठाई टीवी के पॉपुलर स्टार गौरव खन्ना ने। अनुपमां फेम गौरव ने 50 लाख रुपये की प्राइज मनी के साथ खिताब अपने नाम किया, जबकि फर्स्ट रनर-अप बनीं फरहाना भट्ट। टॉप-2 में पहुंचने वाले दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच कांटे की टक्कर थी, लेकिन जीत गौरव की हुई। हालांकि अब फिनाले के बाद फरहाना भट्ट ने गौरव की जीत पर ऐसा बयान दे दिया कि सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है!

“ट्रॉफी उनकी, दिल हमारे” – फरहाना का पोएटिक अंदाज

मीडिया से बात करते हुए लाल शिमरी गाउन में ग्लैमरस नजर आ रही फरहाना ने अपनी हार को स्टाइल में हैंडल किया। मुस्कुराते हुए बोलीं, “मेरी नजर कभी उस ट्रॉफी पर थी ही नहीं। उन्होंने ट्रॉफी जीती, मैंने लाखों दिल जीते। हमको बिका सके वो जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है, जमाने से हम नहीं!”

गौरव पर खुलकर बोलीं फरहाना – “ये डिज़र्व ही नहीं करते”

लेकिन असली बवाल तो तब हुआ जब इंडिया फोरम्स को दिए इंटरव्यू में फरहाना ने गौरव खन्ना पर सीधा वार कर दिया। उन्होंने बेबाकी से कहा कि “ईमानदारी से कहूं तो गौरव का इस सीजन में कोई खास कॉन्ट्रिब्यूशन नहीं रहा। मेरे हिसाब से वो विनर बनने के हकदार नहीं थे। वो पूरे सीजन सेफ गेम खेलते रहे, कभी क्लियर स्टैंड नहीं लिया। कई बार उनका बिहेवियर लोगों को नीचा दिखाने वाला रहा, जिसे मैंने घर के अंदर बार-बार कॉल-आउट भी किया। मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि ऑडियंस उन्हें विनर बनाएगी। वो डिज़र्विंग विनर नहीं हैं।”

45 लाख रुपये की कमाई के साथ घर लौटीं फरहाना

हालांकि ट्रॉफी न सही, फरहाना की जेब जरूर भरकर आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो हर हफ्ते 1 से 3 लाख रुपये फीस ले रही थीं और पूरे सीजन में उनकी कुल कमाई लगभग 45 लाख रुपये रही। यानी रनर-अप रहकर भी मोटी रकम कमाकर खुशी-खुशी घर लौटीं।

फरहाना का ये बेबाक बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस दो गुटों में बंट गए हैं – एक तरफ गौरव को सपोर्ट करने वाले, दूसरी तरफ फरहाना के बयान से सहमति जताने वाले।  



संबंधित समाचार