सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा : खड़े ट्रक में घुसी कार, तीन की मौत व 7 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। घने कोहरे के बीच सोमवार सुबह करीब 8:20 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दरपीपुर के पास लखनऊ से आजमगढ़ जा रही तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के सात सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना में कार चालक सिकंदर (27), शंभूलाल (55) निवासीगण तेवखार, सरायमीर, आजमगढ़ तथा सुरेंद्र (30) निवासी गुड़ियावा, आजमगढ़ की मौत हो गई। सिकंदर और सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शंभूलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया।

हादसे में सुरेंद्र की पत्नी खुशबू (27), पुत्री सनाया (06), शंभूलाल की पत्नी मीना देवी (35), पुत्र कोहिनूर (16), बड़ी पुत्री उजाला (24), छोटी पुत्री कुमारी रोशनी (15) और सबसे छोटा पुत्र अंश (12) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी दोस्तपुर से प्राथमिक उपचार के बाद अंबेडकरनगर जिला अस्पताल रेफर किया गया।

सूचना पर पहुंचे यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी त्रिलोकी नाथ पांडेय ने बताया कि सिकंदर व सुरेंद्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी राम जगत तिवारी के अनुसार प्रथम दृष्टया कार चालक की लापरवाही दुर्घटना का कारण प्रतीत हो रही है। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन से हटाकर रिकवरी वैन से भेजने की व्यवस्था की गई। जयसिंहपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद मिश्र ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार