Bareilly: रामगंगा नदी के फ्लड प्लेन एरिया का सीमांकन पूरा, 160 गांवों में निर्माण पर रोक

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

राकेश शर्मा, बरेली। बाढ़ से भविष्य में होने वाली तबाही रोकने के उद्देश्य से रामगंगा नदी के किनारे फ्लड प्लेन एरिया बनाया गया है। इसमें चार तहसीलों के 160 गांवों को शामिल किये गए हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट हाइड्रोलॉजी रुड़की ने फ्लड प्लेन एरिया का सीमांकन कार्य पूरा कर लिया है। इसके साथ ही इन गांवों में नए निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है।

सीमांकन कार्य की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर बाढ़ खंड ने बीडीए को पत्र भेजकर कहा है कि फ्लड प्लेन में शामिल किए गए गांवों में भविष्य में नयी टाउनशिप बसाने की योजना तैयार न करें और न ही नगर निगम को इन गांवों में अपनी सीमा में शामिल करके शहरीकरण करे।

बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता नीरज कुमार लांबा ने सदर, मीरगंज, फरीदपुर, आंवला तहसीलों के एसडीएम को फ्लड प्लेन एरिया की प्रारंभिक रिपोर्ट भेजी है। इसमें बताया गया है कि नेशनल इंस्टीट्यूट हाइड्रोलॉजी रुड़की ने सीमांकन कार्य पूरा कर लिया है। अंतरिम रिपोर्ट बाढ़ खंड मुरादाबाद को भेजी गयी है। बाढ़ खंड मुरादाबाद ने बरेली जनपद में रामगंगा नदी के दायें किनारे पर 303 नंबर पिलर एवं बाएं किनारे पर 457 नंबर लगाने के लिए अक्षांश (लेटीट्यूड) व देशांतर (लांगीट्यूड) उपलब्ध कराये गये थे। इनका सत्यापन किया जा चुका है। फ्लड प्लेन एरिया में जिले की चार तहसीलों के लगभग 160 ग्राम आ रहे हैं।

रिपोर्ट में अभियंता ने कहा है कि जब तक रामगंगा नदी के फ्लड प्लेन एरिया निर्धारण की अंतिम रिपोर्ट प्राप्त नहीं होती है, तब तक प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर नये निर्माण कार्यों पर रोक लगाने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाए। निर्देशों के अनुपालन में फ्लड प्लेन एरिया के निर्धारण में प्रेषित की गयी प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर तहसीलवार ग्रामों की सूची भेज दी गयी है। फ्लड प्लेन एरिया की फाइनल रिपोर्ट तैयार की जा रही है। आपत्तियों का निस्तारण भी कराया जा चुका है।

गांवों में कितनी दूरी तक रोक, फाइनल रिपोर्ट से होगा स्पष्ट
- बाढ़ खंड के अभियंता ने बताया कि बरेली विकास प्राधिकरण के सचिव को संबंधित ग्रामों में भविष्य में किसी भी प्रकार का शहरीकरण और नयी टाउनशिप विकसित न करने के संंबंध में चिट्ठी लिखी है। उनसे किसी को एनओसी जारी न करने को भी कहा है। निर्माण कार्यों पर रामगंगा नदी से सटे गांवों में कितनी दूरी तक रोक रहेगी, इसकी सही जानकारी फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। रामगंगा चौबारी क्षेत्र के आसपास के ज्यादातर गांव इसमें शामिल हैं।

अधिशासी अभियंता, बाढ़ खंड बरेली नीरज कुमार लांबा ने बताया कि रामगंगा नदी के फ्लड प्लेन एरिया में 160 गांव शामिल किए गए हैं, अंतिम रिपोर्ट बनकर आने तक इन गांवों में निर्माण कार्यों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए संबंधित एसडीएम को प्रारंभिक रिपोर्ट भेजी गयी है, फ्लड प्लेन एरिया बनाने के लिए शासन से बाढ़ खंड मुरादाबाद नोडल है, उनके स्तर से ही फाइनल रिपोर्ट तैयार करायी जा रही है।

 

 

संबंधित समाचार