हरमनप्रीत और सविता फिर संभालेंगे सूरमा हॉकी क्लब की कमान, HIL में खिताब की प्रबल दावेदार बनी टीम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। स्टार ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह और गोलकीपर सविता आगामी हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में फिर से सूरमा हॉकी क्लब की पुरुष और महिला टीमों की कमान संभालेंगे। मिडफील्डर सलीमा टेटे को महिला टीम की उप कप्तान नियुक्त किया गया है। भारतीय पुरुष टीम के कप्तान हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘इस टीम का नेतृत्व करना विशेष होता है। पिछले सत्र में तीसरे स्थान पर रहने से हमारी क्षमता का पता चलता है और इससे हमें काफी आत्मविश्वास मिला है। मेरा मानना ​​है कि हमारे पास सर्वश्रेष्ठ टीमों को चुनौती देने के लिए सही संयोजन है।’’

महिला टीम पिछले साल उपविजेता रही थी जिसमें सविता और सलीमा ने अहम भूमिका निभाई थी। सूरमा की महिला टीम 29 दिसंबर को रांची में श्राची रार बंगाल टाइगर्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। पुरुष टीम चार जनवरी को चेन्नई में अपने पहले मैच में मौजूदा चैंपियन श्राची रार बंगाल टाइगर्स से भिड़ेगी। पुरुषों का टूर्नामेंट चेन्नई, रांची और भुवनेश्वर में खेला जाएगा जबकि महिलाओं के सभी मैच रांची में होंगे। राइट अट्रैक्टिव हैडिंग

संबंधित समाचार