BCCI का बड़ा तोहफा : महिला घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस दोगुनी से ज्यादा... प्लेइंग XI को हर दिन मिलेगा 50,000

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। बीसीसीआई के एक सूत्र के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला घरेलू क्रिकेटरों के लिए पेमेंट स्ट्रक्चर में एक बड़ा बदलाव मंजूर किया है, जिससे उनकी मैच फीस दोगुनी से ज़्यादा हो जाएगी। नए स्ट्रक्चर के तहत, घरेलू मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल होने वाली महिला खिलाड़ियों को अब हर दिन 50,000 रुपये मिलेंगे, जो पहले के 20,000 रुपये से काफी ज़्यादा है। यह कदम भारत में महिला घरेलू क्रिकेट के लिए सबसे बड़े फाइनेंशियल अपग्रेड में से एक है। यह नया पेमेंट सिस्टम रिजर्व खिलाड़ियों को भी राहत देता है, जिन्हें अक्सर घरेलू टीमों में नजरअंदाज किया जाता है।

रिजर्व खिलाड़ियों को अब पहले के 10,000 रुपये के बजाय हर दिन 25,000 रुपये मिलेंगे, जिससे महिला क्रिकेटरों के बड़े ग्रुप के लिए फाइनेंशियल सुरक्षा में काफी सुधार होगा। यह फैसला 2025 आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद आया है, जो देश में महिला क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि थी, जिसने बोर्ड को जमीनी और घरेलू स्तर पर फाइनेंशियल इनामों का फिर से मूल्यांकन करने के लिए प्रेरित किया।

संबंधित समाचार